
देहरादून, 2 जुलाई। जनपद देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया ने 2 जुलाई से रफ्तार पकड़ ली है। नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन उम्मीदवारों ने लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाई। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 2385 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ और 125 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए।
📌 पहले दिन की प्रमुख झलकियाँ:
कुल पदों की संख्या: 4050
ग्राम पंचायत सदस्य: 3395 पद
ग्राम प्रधान: 409 पद
क्षेत्र पंचायत सदस्य: 220 पद
जिला पंचायत सदस्य: 26 पद
विक्रय हुए नामांकन पत्र: 2385
जमा हुए नामांकन पत्र: 125
विकास खंडवार नामांकन पत्रों की स्थिति:
रायपुर: 135
डोईवाला: 443
सहसपुर: 379
विकासनगर: 596
कालसी: 401
चकराता: 431
जमा हुए नामांकन पदवार:
ग्राम पंचायत सदस्य: 42
ग्राम प्रधान: 59
क्षेत्र पंचायत सदस्य: 22
जिला पंचायत सदस्य: 2
जिले भर के 6 विकास खंडों में नामांकन प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हुई। निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने पारदर्शिता और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए हैं।
आगे क्या:
नामांकन प्रक्रिया आगामी दिनों तक जारी रहेगी और उम्मीदवारों की संख्या में और भी इज़ाफा होने की संभावना है। निर्वाचन आयोग की ओर से अपील की गई है कि सभी इच्छुक उम्मीदवार समय पर अपने दस्तावेज पूरे कर नामांकन दाखिल करें।