घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को, कहा- 1.4 अरब भारतीयों की ओर से इसे स्वीकार करता हूं

अक्करा (घाना), 3 जुलाई (डेस्क न्यूज़)। अफ्रीकी देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ प्रदान किया। राजधानी अक्करा में आयोजित एक भव्य समारोह में घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से नवाजा।
सम्मान ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने घाना सरकार और वहां की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है। मैं इसे 1.4 अरब भारतीयों की ओर से स्वीकार करता हूं। मैं इसे हमारे युवाओं, सांस्कृतिक विरासत और भारत-घाना की ऐतिहासिक साझेदारी को समर्पित करता हूं।”

तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक रही। पिछले तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली घाना यात्रा थी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोदी को यह पुरस्कार उनकी उत्कृष्ट राजनीतिज्ञता और वैश्विक प्रभावशाली नेतृत्व के लिए दिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस अवसर को भारत-घाना के गहरे और दीर्घकालिक रिश्तों का प्रतीक बताया।

भारत-घाना साझेदारी को मिलेगा नया आयाम

इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति महामा के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई, जिसके बाद दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी ने कहा, “भारत और घाना की द्विपक्षीय साझेदारी को व्यापक रूप देने का निर्णय लिया गया है। भारत सिर्फ एक साझेदार नहीं बल्कि घाना के राष्ट्र निर्माण की यात्रा में सह-यात्री है।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में भारत-घाना के बीच व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने पर भी सहमति जताई।

नए युग की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा और सम्मान को भारत और घाना के संबंधों में एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। यह सम्मान केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों, सांस्कृतिक विरासत और वैश्विक योगदान को भी दर्शाता है।

Tags: पीएम मोदी, घाना सम्मान, भारत-घाना संबंध, अफ्रीका यात्रा, विदेश नीति, नरेंद्र मोदी अवार्ड, द्विपक्षीय समझौते

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद