
देहरादून/गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग, 3 जुलाई। श्री बदरीनाथ मंदिर के पवित्र सिंह द्वार पर तीर्थयात्रियों द्वारा फोटो खिंचवाने को लेकर हुए विवाद का मामला तूल पकड़ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पोस्टों को गंभीरता से लेते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मामले का संज्ञान लिया है।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थलों की गरिमा से खिलवाड़ करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर की मर्यादा बनाए रखना हर श्रद्धालु का कर्तव्य है।
🔹 धाम क्षेत्र में 50 मीटर के दायरे में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतिबंधित
द्विवेदी ने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में मंदिर से 50 मीटर के भीतर फोटो खींचना, वीडियो बनाना या सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाना पूरी तरह वर्जित है। इस बाबत सूचनापट्ट लगाए गए हैं और लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट भी की जाती है।
🔹 फोटो के लिए तय क्षेत्र में ही जाएं तीर्थयात्री
अध्यक्ष ने तीर्थयात्रियों से सिंह द्वार की सीढ़ियों पर खड़े होकर फोटो खिंचवाने से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फोटो लेने के लिए मंदिर समिति द्वारा निर्धारित खुले परिसर का उपयोग करें।
“धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखें”
बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने श्रद्धालुओं से धार्मिक मर्यादा और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे अमर्यादित आचरण से आम जनमानस में गलत संदेश जाता है, जो किसी भी श्रद्धालु के लिए उचित नहीं है।