
4 जुलाई, ऋषिकेश/बैंगलोर
यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यशवंतपुर और योग नगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 06597/06598 के संचालन को अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है।
रेलवे के इस फैसले से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर आगामी श्रावण मास और यात्रा सीजन को देखते हुए यह निर्णय अहम माना जा रहा है।
🚆 अब कब तक चलेगी ट्रेन?
गाड़ी संख्या 06597 (यशवंतपुर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल)
अब 10 जुलाई 2025 से 28 अगस्त 2025 तक यशवंतपुर स्टेशन से चलेगी।
गाड़ी संख्या 06598 (योग नगरी ऋषिकेश-यशवंतपुर स्पेशल)
अब 12 जुलाई 2025 से 30 अगस्त 2025 तक योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से चलेगी।
🛤️ स्टॉपेज की जानकारी:
यह ट्रेन मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार और रुड़की स्टेशन पर भी ठहराव देगी, जिससे उत्तराखंड और आसपास के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता (उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल) ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह कदम यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है