खदरी से भाजपा प्रत्याशी माधुरी जुगलान ने भरा नामांकन, कहा – “जनसरोकार रहेगा मेरी प्राथमिकता”

ऋषिकेश, 4 जुलाई 2025 | संवाददाता विशेष
भाजपा की अधिकृत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी माधुरी जुगलान ने शुक्रवार को देहरादून जिला पंचायत कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। खदरी खड़कमाफ क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरीं जुगलान ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान को अपनी प्राथमिकता बताया है।

नामांकन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में माधुरी जुगलान ने कहा,
> “बरसात में जलभराव, आंतरिक मार्गों में नालियों की कमी, जंगली जानवरों से सुरक्षा, लो वोल्टेज की समस्या, पेयजल संकट और कानून व्यवस्था जैसे विषय मेरे चुनावी मुद्दे हैं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव के बाद भी जनता से सीधा संपर्क बनाए रखना उनके संकल्प का हिस्सा है। उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों की पृष्ठभूमि पर बात करते हुए कहा कि उनका परिवार वर्षों से जनसेवा में सक्रिय है।

नामांकन के दौरान उनके साथ हरिपुरकलां की प्रत्याशी शिवानी भट्ट, पंकज जुगलान, बीना बंगवाल सहित कई समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। माहौल उत्साहपूर्ण और विश्वास से भरा हुआ था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद