
ऋषिकेश 5 जुलाई। अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रायवाला थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई है।
कैसे हुआ खुलासा?
4 जुलाई 2025 की रात पुलिस टीम द्वारा नेपाली फार्म तिराहे से तीन पानी पुलिया की ओर गोकुल धाम कट के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस की नजर एक UP नंबर की स्कॉर्पियो (UP32-QD-3939) पर पड़ी जो अंधेरे में एक सुनसान स्थान पर खड़ी थी। गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी, जिससे संदिग्धता और भी बढ़ गई।
पुलिस टीम ने जब वाहन की जांच की तो उसमें बैठा व्यक्ति अपना नाम वैभव वर्मा (27) पुत्र राम शंकर वर्मा निवासी 548/200, दौदा खेड़ा, गुरुद्वारे के पास, मानक नगर, लखनऊ (उ.प्र.) की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई।
पंजीकरण और कार्रवाई
उप निरीक्षक आदित्य सैनी ने बताया कि आरोपित वैभव वर्मा को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए स्कॉर्पियो वाहन को सीज कर दिया गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना रायवाला में मु0अ0सं0 119/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।