
ऋषिकेश | 5 जुलाई। नगर निगम ऋषिकेश में शनिवार को उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब मेयर शंभू पासवान और पूर्व मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव के बीच एक निर्माण कार्य को लेकर तीखी बहस हो गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यहां तक कि तेजी से वायरल हुए वीडियो में मेयर पासवान पूर्व मेयर प्रत्याशी पर गाड़ी चढ़ाने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
📹 वर्क ऑर्डर और टेंडर की मांग पर बढ़ा विवाद
मौके पर मौजूद दीपक जाटव ने मेयर से सड़क निर्माण कार्य से संबंधित वर्क ऑर्डर और टेंडर की कॉपी की मांग की। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कार्य किस नियम के तहत हो रहा है। क्षेत्र में पहले से ही जलभराव और गड्ढों से लोग परेशान हैं, जिससे आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
जनता ने रोका निर्माण, उठीं ‘मेयर मुर्दाबाद’ की आवाजें
शनिवार सुबह शांतिनगर, गंगानगर और नंदू फार्म के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और मेयर को मौके पर बुला लिया।
मेयर के पहुंचते ही माहौल और गर्मा गया। नाराज लोगों ने मेयर और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नागरिकों ने आरोप लगाया कि निगम मनमाने ढंग से कार्य कर रहा है और पूरी प्रक्रिया में घोर अनियमितता व भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
मेयर की सफाई: “सभी कार्य नियमों के तहत”
विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मेयर शंभू पासवान ने कहा, > “नगर निगम के सभी निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से ही कराए जा रहे हैं। यदि किसी को कोई संदेह है तो वह निगम कार्यालय में दस्तावेज देखकर संतुष्ट हो सकता है।”