
टिहरी गढ़वाल, 5 जुलाई। देर रात करीब 12:20 बजे, पुलिस चौकी कोटी कॉलोनी से एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि डोबराचांठी के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम, पोस्ट कोटी कॉलोनी से तत्काल रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर जिला पुलिस के साथ संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
रात्रि के अंधेरे और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, रेस्क्यू टीम ने अत्यंत साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई।
दुर्घटना में शामिल वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा था।
बताया कि वाहन में एकमात्र व्यक्ति (चालक) सवार था, जिसकी पहचान रमेश रावत (35) पुत्र भरत सिंह रावत निवासी ग्राम डांग, पोस्ट ऑफिस भलदियाना, जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।
एसडीआरएफ टीम ने वाहन में फंसे रमेश रावत को सुरक्षित रूप से खाई से बाहर निकाला और तत्काल एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
एसडीआरएफ व जिला पुलिस का सराहनीय कार्य
एसडीआरएफ एवं जिला पुलिस द्वारा साहसिक एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जान बचाने में सफलता प्राप्त की गई। स्थानीय प्रशासन और आमजन ने एसडीआरएफ के प्रयासों की सराहना की है।