
पूर्व प्रत्याशी पर अभद्रता का आरोप, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने एकजुट होकर जताया विरोध
ऋषिकेश | 7 जुलाई:🖋️ देखिए लाइव वीडियो
आईएसबीटी ऋषिकेश परिसर में स्थित नगर निगम कार्यालय सोमवार को जनआक्रोश और समर्थन के नारों से गूंज उठा। “तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं” – यह नारा तब गूंजा जब नगर निगम के चार वार्डों से जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों का हुजूम वर्तमान मेयर शंभू पासवान के समर्थन में पहुंचा।
दरअसल, 5 जुलाई को शांतिनगर क्षेत्र में पूर्व मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव और उनके समर्थकों पर मेयर पासवान से अभद्रता करने का आरोप लगा। इस घटना की निंदा करते हुए सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पार्षद रेहा ध्यानी, संध्या बिष्ट गोयल, तनु तेवतिया, पायल बिष्ट, सुनीता भारद्वाज के नेतृत्व में क्षेत्रवासी नगर निगम कार्यालय पहुंचे।
स्थानीय नागरिकों ने मेयर शंभू पासवान का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए शांतिनगर में हुए घटनाक्रम को लोकतांत्रिक मर्यादा का उल्लंघन बताया और एक स्वर में कहा कि इस प्रकार की राजनीति अस्वीकार्य है। मेयर शंभू पासवान ने क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए कहा कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए विकास कार्य को और गति दी जाएगी।
भाजपा नेताओं ने भी दी प्रतिक्रिया
भाजपा मंडलाध्यक्ष मनोज ध्यानी और महामंत्री दीपक बिष्ट ने कहा कि मेयर पासवान के नेतृत्व में गंगानगर और शांतिनगर क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान हो रहा है। यही कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा, और वे राजनीतिक द्वेष के चलते विकास कार्यों में अड़चन डाल रहे हैं। भाजपा नेता दीपक धमीजा ने तीखे लहजे में कहा, “इस तरह की दादागिरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने चेतावनी दी कि जनविकास में बाधा डालने वालों को जनता जवाब देगी।
समर्थन में उमड़े लोग
मेयर के समर्थन में जुटे नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर उनके साथ खड़े होने का संकल्प लिया। मौके पर महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता शाह, पूर्व पार्षद शिवकुमार गौतम, कपिल गुप्ता, विहिप अध्यक्ष सतवीर तोमर, बृजपाल सिंह राणा, प्यारेलाल जुगराण, गोपाल सती, अरुण बडोनी, सरदार सतीश सिंह, राजू शर्मा, विशाल कक्कड़, विकास तेवतिया, वीरेंद्र भारद्वाज, वीरेंद्र, प्रदीप दुबे, जितेंद्र अग्रवाल, सोनू पांडे, आकाश सोती समेत कई लोग मौजूद रहे।
📰 ऋषिकेश की हर हलचल से जुड़े रहें – पढ़ते रहें ‘नेशनल खबर 11 न्यूज़ पोर्टल’!