डोईवाला में पकड़ा गया पंजाब का शातिर नकबजन, तीन बड़ी चोरियों का किया खुलासा

डोईवाला, 7 जुलाई: देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए दून पुलिस ने पंजाब के एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। आरोपी गौरव कुमार वर्मा रेलवे पटरी किनारे बंद घरों की रेकी कर अपने साथी के साथ वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने उसके पास से करीब तीन लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई ज्वेलरी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार आरोपी गौरव कुमार बेहद शातिर अपराधी है जो अपने साथी के साथ रात में रेलवे ट्रैक के किनारे पैदल घूमता और बंद घरों को चिन्हित करता। फिर मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देता। गौरव ने पूछताछ में स्वीकारा कि वह वारदातें अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर करता था। पुलिस अब उस साथी की तलाश में जुटी हुई है।

तीन घटनाएं, एक ही आरोपी: ऐसे खुला राज़

घटना 1:
स्थान: चाँदमारी, डोईवाला
पीड़ित: अंकित सिंह
घटना: परिवार संग गांव गए थे, लौटने पर घर का ताला टूटा मिला और ज्वेलरी गायब थी।

घटना 2:
स्थान: चाँदमारी, डोईवाला
पीड़ित: यशपाल सिंह चौहान
घटना: गर्मियों की छुट्टी में बाहर थे, लौटने पर पता चला घर से आभूषण चोरी हो गए।

घटना 3:
स्थान: गंगा एन्कलेव, हर्रावाला
पीड़ित: केशवराम
घटना: रिश्तेदारों के यहां गए थे, लौटे तो ज्वेलरी चोरी हो चुकी थी।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

दून पुलिस ने लगातार घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की और सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र के माध्यम से जानकारी इकट्ठा की। 7 जुलाई की रात पुलिस ने हर्रावाला रेलवे स्टेशन रोड पर गश्त के दौरान संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी में उसके पास चोरी की गई ज्वेलरी बरामद हुई। पुलिस ने हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान गौरव कुमार वर्मा 36 पुत्र बृजेश कुमार वर्मा मूल निवासी: तिलोई, मोहनगंज, अमेठी (उत्तर प्रदेश), वर्तमान पता: कंगनवाल, साहनेवाल, लुधियाना (पंजाब) के रूप में कराई है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा, उप निरीक्षक रघुवीर कपरवाण, कांस्टेबल देवेन्द्र नेगी, दिनेश रावत, तरुण कुमार, रविन्द्र टम्टा, सचिन सैनी, कुलदीप कुमार शामिल रहे।

अपराध का लंबा इतिहास

गौरव के खिलाफ उत्तराखंड व पंजाब में चोरी, आर्म्स एक्ट और संगठित अपराधों से जुड़े 7 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें: डोईवाला के तीन ताजा मामले (2025), 399/402, आर्म्स एक्ट – लुधियाना, चोरी – मोती नगर, लुधियाना, चोरी व संपत्ति की बरामदगी – मलेरकोटला

📢 पुलिस का अपील:
लोगों से अनुरोध है कि यदि वे लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हों तो अपने घरों की सुरक्षा के उचित प्रबंध करें और स्थानीय पुलिस को भी सूचित करें।
📍संपर्क में रहें | सतर्क रहें | सुरक्षित रहें
— कोतवाली डोईवाला, देहरादून पुलिस

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद