स्मार्ट क्लास में सीखी स्वच्छता की पाठशाला, स्कूल में चलाया जागरूकता कार्यक्रम

नगर पालिका मुनिकी रेती का ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान
मुनिकीरेती 10 जुलाई। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने ‘सफाई अपनाओ–बीमारी भगाओ’ अभियान के अंतर्गत गुरुवार को पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वच्छता, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और मानसून में होने वाले संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देशन में आयोजित किया गया। प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल के नेतृत्व में पालिका की टीम ने स्कूल में पहुंचकर बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया। टीम ने बताया कि प्लास्टिक का प्रयोग न केवल पर्यावरण बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।
कार्यक्रम के दौरान एक स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संतोषजनक उत्तर दिए। टीम ने बच्चों को मानसून के दौरान फैलने वाली बीमारियों और उनसे बचने के उपाय भी बताए।
इस मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, आईईसी टीम के सदस्य प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह, प्रधानाचार्य संगीता गोयल, गगनदीप कौर, प्रियंका तिवारी, दीपक सेमवाल, अनिरुद्ध, पवन चौबे, मनीष सिलोड़ी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद