
प्रशासन द्वारा वैकल्पिक रूट घोषित, यातायात में सुगमता हेतु आमजन से सहयोग की अपील
देहरादून। आगामी कांवड़ मेले को ध्यान में रखते हुए देहरादून एवं विकासनगर से विभिन्न गंतव्यों के लिए यात्रा करने वाले वाहनों हेतु 11 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक विशेष यातायात योजना लागू की गई है।
सामान्य दिनों (11 जुलाई से 19 जुलाई तक) हेतु ट्रैफिक प्लान निम्नानुसार है:
देहरादून से जाने वाले रूट
🔹 दिल्ली हेतु:
ISBT देहरादून → छुटमलपुर → देवबंद → रामपुर तिराहा (मुजफ्फरनगर) → मेरठ → दिल्ली
🔹 हरिद्वार हेतु:
रिस्पना पुल → जोगीवाला → नेपाली फार्म → हरिद्वार
🔹 सहारनपुर हेतु:
ISBT देहरादून → छुटमलपुर → सहारनपुर
🔹 हल्द्वानी/नैनीताल/कुमाऊं हेतु:
रिस्पना → जोगीवाला → नेपाली फार्म → हरिद्वार → नजीबाबाद → हल्द्वानी/नैनीताल/अन्य जनपद
🔹 पौड़ी/रुद्रप्रयाग/चमोली हेतु:
रिस्पना पुल → जोगीवाला → भानियावाला → रानीपोखरी → ऋषिकेश → तपोवन → व्यासी → श्रीनगर → गंतव्य
🔹 टिहरी/उत्तरकाशी हेतु:
देहरादून → मसूरी → सुआखोली/धनोल्टी → चम्बा → उत्तरकाशी/टिहरी
🔹 यमुनोत्री/गंगोत्री हेतु:
शिमला बाईपास → धूलकोट → विकासनगर → नैनबाग → नौगांव → बड़कोट → गंतव्य
20 जुलाई से 23 जुलाई तक डाक कांवड़ अवधि हेतु विशेष योजना
🔸 दिल्ली के लिए वैकल्पिक मार्ग:
1. ISBT → छुटमलपुर → सहारनपुर → शामली → बागपत → दिल्ली
2. ISBT → छुटमलपुर → सरसावा → करनाल → सोनीपत → दिल्ली
🔸 हरिद्वार हेतु:
रिस्पना → जोगीवाला → नेपाली फार्म → हरिद्वार
🔸 हल्द्वानी/नैनीताल/कुमाऊं हेतु:
तीन वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध:
1. नरेंद्र नगर – चंबा – टिहरी डेम – श्रीनगर – कर्णप्रयाग – हल्द्वानी/नैनीताल
2. पौड़ी – सतपुली – कोटद्वार – नजीबाबाद
3. सहारनपुर – देवबंद – बिजनौर – काशीपुर
🔸 उत्तरकाशी/यमुनोत्री/गंगोत्री हेतु:
पूर्ववत रूट मान्य रहेंगे।
विकासनगर से यातायात योजना
(11 जुलाई से 19 जुलाई तक सामान्य दिन और 20 से 23 जुलाई तक डाक कांवड़ के लिए विशेष रूट)
🔹 सहारनपुर/दिल्ली हेतु:
सामान्य दिन: विकासनगर → हर्बर्टपुर → दर्रारेट → छुटमलपुर → देवबंद → मेरठ
डाक कांवड़: विकासनगर → हर्बर्टपुर → कुल्हाल → काला आम → करनाल → सोनीपत
🔹 हरिद्वार हेतु:
विकासनगर → धूलकोट → शिमला बाईपास → ISBT → रिस्पना → जोगीवाला → नेपाली फार्म → हरिद्वार
🔹 हल्द्वानी/नैनीताल/कुमाऊं हेतु:
सामान्य दिन: हरिद्वार होते हुए नजीबाबाद
डाक कांवड़: विकासनगर → सहारनपुर → बिजनौर → काशीपुर
🔹 पौड़ी/रुद्रप्रयाग/चमोली हेतु:
सामान्य दिन: ऋषिकेश – तपोवन – श्रीनगर
डाक कांवड़: नरेंद्र नगर – चंबा – टिहरी डेम – मलेथा – श्रीनगर
🔹 टिहरी/उत्तरकाशी हेतु:
मसूरी → चंबा → टिहरी
नैनबाग → बड़कोट → उत्तरकाशी
🔹 यमुनोत्री/गंगोत्री हेतु:
विकासनगर → नैनबाग → नौगांव → बड़कोट → यमुनोत्री/गंगोत्री
विशेष अनुरोध:
दिनांक 21 जुलाई से 23 जुलाई तक डाक कांवड़ के दौरान हरिद्वार से वापसी की यात्रा से बचें।
पुलिस प्रशासन की अपील –
यात्रीगण कृपया निर्देशित मार्गों का ही प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता हेतु ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क करें।
“आपकी सुविधा, सुरक्षा और सहयोग हेतु उत्तराखंड पुलिस सदैव तत्पर है।”