
हरिद्वार, 12 जुलाई। कांवड़ मेला 2025 के दौरान उत्तराखंड पुलिस की विशेष रेस्क्यू फोर्स SDRF लगातार कांवड़ियों की सुरक्षा में दिन-रात जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज दो अलग-अलग घटनाओं में तीन कांवरियों को डूबने से बचाकर SDRF के जांबाज जवानों ने उनकी जान बचाई, जो उनके त्वरित निर्णय और साहस का प्रमाण है।
पहली घटना – प्रेम नगर घाट
गंगा में स्नान कर रहा आदर्श (16 वर्ष), पुत्र प्रमोद, निवासी उत्तर प्रदेश, अचानक गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बहने लगा। घाट पर तैनात SDRF टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू में SI आशीष त्यागी, ASI दीपक मेहता, HC कपिल कुमार, CT सागर कुमार, नवीन बिष्ट, सुभाष, HG अंकित शामिल रहे।
दूसरी घटना – कांगड़ा घाट
SDRF की टीम ने दो कांवरियों को डूबने से बचाया।
रिंकू (32 वर्ष), निवासी करनाल, हरियाणा तेज बहाव में बह रहा था।
वहीं, लोकेंद्र (23 वर्ष), पुत्र सर्वेश, निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश भी पानी में डूबने लगा।
सतर्कता और बहादुरी से बचाने वालों में HC आशिक अली, CT प्रकाश मेहता, नितेश खेतवाल
SDRF निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने उत्तराखंड के जवानों की सतर्कता, प्रशिक्षण और तत्परता के कारण आज तीन परिवारों में खुशियाँ लौट आईं। कांवड़ मेले के दौरान SDRF की सक्रियता गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है और जनसेवा के इस कार्य में SDRF के प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।