
ऋषिकेश 14 जुलाई। कांवड़ मेला सुरक्षा चेकिंग अभियान में मुनिकीरेती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देशन में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 शामिल चोरों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से चोरी की 3 बाइक और 1 स्कूटी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक शातिर चोरी किए गए वाहनों से कावड़ यात्रा पर आ रहे थे।
पुलिस ने हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोरों की पहचान तरुण (23) पुत्र जयभगवान, निवासी ग्राम पल्ला, थाना अलीपुर, बाहरी दिल्ली, प्रहलाद (20) पुत्र बीरपाल, निवासी ग्राम पल्ला, हरिजन बस्ती, अलीपुर, दिल्ली, अंकित उर्फ टीनू (21) पुत्र धर्मवीर, निवासी ग्राम पल्ला, थाना अलीपुर, दिल्ली के रुप में कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि इनके पास से चोरी की गई 3 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी एक्टिवा बरामद की है। यह गिरोह दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से वाहन चोरी कर मेले के दौरान कांवड़ वेश में घूम रहा था। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ कई राज्यों में दर्ज मुकदमों की जांच चल रही है। यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक 13 जुलाई को तपोवन चौकी क्षेत्र में हवाई मोड़ के पास शाम के समय चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध एक्टिवा और बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक दिखाई दी। पूछताछ और तलाशी के बाद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर दो और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रवीन रावत, चौकी प्रभारी तपोवन, उप निरीक्षक सचिन पुंडीर, अ.उ.नि. दीपक रावत, हे.का. धर्मपाल, शिव कुमार, कांस्टेबल कपिल शामिल रहे।
अपराध कुंडली उजागर
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। अंकित, तरुण और प्रहलाद पर दिल्ली, हरिद्वार, बागपत और सोनीपत में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने शौक और खर्चे पूरे करने के लिए वाहन चोरी करते थे और फिर उन्हें अलग-अलग जगहों पर खपा देते थे।