
देहरादून, 14 जुलाई। रेसकोर्स निवासी विकास घिल्डियाल की गुहार पर डीएम सविन बंसल ने दिखाया सख्त रुख। पिता की लाइसेंसी बंदूक के दुरुपयोग की शिकायत पर शस्त्र का लाइसेंस मौके पर ही किया निलंबित, एसएसपी को मुकदमा दर्ज कर शस्त्र थाने में जमा कराने के निर्देश। जनता की अदालत में ‘फैसलों के फायरब्रांड’ बने डीएम सविन बंसल!
जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन दर्शन में 140 से अधिक मामलों की सुनवाई की गई। डीएम ने न केवल समस्याएं सुनीं बल्कि मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण कर “तत्काल निर्णय और संवेदनशील प्रशासन” की मिसाल पेश की।
बंगील रोड की किरण गोयल की शिकायत पर डीएम ने जलभराव की समस्या का 7 दिन में समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्य में ढिलाई पर अधिशासी अभियंता को चेतावनी दी कि अगले सोमवार तक समाधान नहीं, तो प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज होगी।
ग्राम तौली के हुकुम सिंह की भूमि सीमांकन शिकायत फिर से आने पर जिलाधिकारी ने वन विभाग पर नाराजगी जताई। एक सप्ताह की डेडलाइन के साथ कार्रवाई के निर्देश।
माजरा निवासी टीकाराम शर्मा की दिव्यांग पेंशन में देरी पर डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा और मौके पर ही पेंशन स्वीकृत की।
श्यामपुर की उषा देवी की करुण कथा सुनकर डीएम ने स्पॉन्सरशिप योजना के तहत दोनों पोतों को सहायता देने के आदेश दिए। साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रक्रिया भी त्वरित कराने को कहा।
बर्तन धोकर बच्चों को पाल रही महिला को रायफल क्लब से आर्थिक सहायता और स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु GM-DIC को निर्देश। प्रशिक्षण के दौरान 7500 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद।
जनता दरबार में एसडीएम अपूर्वा, कुमकुम जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
“मैं पढ़ना चाहती हूं…” — नन्हीं सुहानी की गुहार पर डीएम भावुक
ऋषिकेश निवासी सुहानी की पढ़ाई के लिए नंदा-सुनंदा योजना के तहत तत्काल आवेदन और सहायता के निर्देश। वहीं विधवा कविता की पेंशन और बिटिया की पढ़ाई भी पुनर्जीवित।
वहीं, कैंसर पीड़ित किशनपुर निवासी रेनू सिंह की इलाज की गुहार पर डीएम ने राहत पैकेज और बेहतर अस्पतालों से संपर्क के आदेश दिए।
कैब्रियन हॉल स्कूल पर मनमाने फीस वृद्धि का आरोप, डीएम ने जांच बैठाई
अभिभावक संघ की शिकायत पर डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से पूर्व में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की। नियम विरुद्ध फीस वृद्धि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश।
नंदा-सुनंदा योजना बनी गरीब बेटियों की उम्मीद की किरण
डीएम ने बताया कि बेटियों की शिक्षा और भरण-पोषण के लिए लगातार आवेदन आ रहे हैं। आज भी 5 नए आवेदन पर रिपोर्ट तलब की गई।