
ऋषिकेश, 14 जुलाई। पावन नीलकंठ महादेव कावड़ यात्रा-2025 के सफल संचालन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और सतर्क रखा गया है। इसी क्रम में एक मानवीय और सराहनीय कार्य सामने आया है जो आमजन और श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है।
दरअसल सोमवार 14 जुलाई को जोन-2 के अंतर्गत सैक्टर-7 (धांधलापानी से मोनी बाबा नीलकंठ तिराहा बायपास मार्ग तक) में छफूटिया फायरलाइन पैदल मार्ग पर एक श्रद्धालु की अचानक तबियत बिगड़ गई।
वह अपनी पत्नी, बहन और 1.5 वर्ष के बेटे के साथ नीलकंठ महादेव दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर रहा था। उसकी पत्नी और बहन उससे आगे निकल चुकी थीं, और उस वक्त उसके साथ केवल छोटा बच्चा था।
श्रद्धालु के अचानक बीमार होने की सूचना मिलते ही कावड़ ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक राजा राम डोभाल (सैक्टर प्रभारी, सैक्टर-7) के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस टीम ने बिना देरी किए बीमार श्रद्धालु चंद्रशेखर (31) पुत्र अनंतराम, निवासी मुरादनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को स्ट्रेचर पर लिटाकर 2.5 किलोमीटर पैदल मार्ग पार कर मुख्य मार्ग तक लाया और प्राथमिक उपचार देने के बाद उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।
💬 स्थानीय श्रद्धालुओं ने की पुलिस की सराहना
स्थानीय लोगों और अन्य कावड़ यात्रियों ने पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता की खुले दिल से सराहना की। यह घटना प्रशासन की सक्रियता और मानवता के प्रति समर्पण का जीवंत उदाहरण है।