
देहरादून, 15 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों और जिलाधिकारी सविन बंसल की सक्रिय भागीदारी से देहरादून में राज्य का पहला आधुनिक इन्टेंसिव केयर शेल्टर शुरू किया गया है, जहां भिक्षावृत्ति और बाल-मजदूरी से मुक्त कराए गए बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
यह इन्टेंसिव केयर शेल्टर साधुराम इंटर कॉलेज परिसर में स्थापित किया गया है, जहां बच्चों को न सिर्फ प्रारंभिक शिक्षा दी जा रही है, बल्कि कंप्यूटर ज्ञान, योग, संगीत, खेलकूद, और नाट्य मंचन जैसी गतिविधियों के माध्यम से उनके समग्र विकास पर जोर दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी बंसल द्वारा तैयार किए गए माइक्रोप्लान के तहत यह मॉडल शेल्टर न सिर्फ शिक्षा बल्कि तकनीकी दक्षता और रचनात्मकता के विकास का केंद्र बनता जा रहा है। अब तक कई बच्चे इसमें शामिल होकर शिक्षा, अनुशासन और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं।
निजी विद्यालयों की तर्ज पर विकसित की गई सुविधाएं
—जैसे कम्प्यूटर लैब, म्यूज़िक रूम, खेल सामग्री और नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था। बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन और परामर्श सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। विशेषज्ञ शिक्षक और स्वयंसेवी संस्थाएं बच्चों के मानसिक, शारीरिक व रचनात्मक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह पहल न केवल जिले के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए प्रेरणास्पद मॉडल बन रही है।
👉 उद्देश्य स्पष्ट है: “हर बच्चा पढ़े, बढ़े और समाज की मुख्यधारा से जुड़े।”