
ऋषिकेश, 15 जुलाई। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए एक स्वच्छ, स्वस्थ एवं जिम्मेदार नागरिक बनाना था। इस दौरान नशामुक्त समाज की शपथ ली।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा ने विद्यार्थियों एवं उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के शरीर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि समाज की दिशा और दशा को भी बिगाड़ता है। यह मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से विनाशकारी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, तहसीलदार जाहिद खान ने भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि एक अभिशाप है जो जीवन के हर पहलू—मान, प्रतिष्ठा और धन—को धीरे-धीरे नष्ट कर देता है।
मौके पर विजयपाल सिंह, सुशील रावत, ललित मोहन जोशी, अनूप वशिष्ठ, डॉ. आभा भट्ट, सुनीता पंवार, माधुरी रावत, मोनिका रौतेला, सुशील सैनी, मोहम्मद मुद्दसिर, दिवाकर नैथानी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, बद्री प्रसाद सती, रेखा पंवार, किरण बिष्ट, इंदु सिंह, अनिल भट्ट, विनोद पंवार, मनोज शर्मा एवं राजेंद्र मौजूद रहे।