
देहरादून, 15 जुलाई। ✍️ समाचार संवाददाता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” अभियान को मिली बड़ी कामयाबी। उत्तराखंड एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय-और अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया गया है। ड्रग्स फैक्ट्री का संचालन पिथौरागढ़ और नेपाल सीमा के बीच किया जा रहा था। इस गिरोह का मुख्य सरगना कुनाल कोहली गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार कुनाल कोहली ने कबूला कि हमने बनारस और मुंबई के साथियों की मदद से टनकपुर, पिथौरागढ़ और चम्पावत में ड्रग्स निर्माण की व्यवस्था की। मुर्गी फार्म की आड़ में एमडीएमए तैयार कर रहे थे। बल्ली राम मुम्बई में सप्लाई करता था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद हम नेपाल भागे।”
क्या बरामद हुआ?
कुल 126 लीटर प्रिकर्सर कैमिकल और 28 किलो पाउडर फार्म, जिससे करीब 6 किलो एमडीएमए तैयार किया जा सकता था। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹12 करोड़ आँकी गई है।
प्रमुख केमिकल्स की लिस्ट:
Dichloromethane – 57.5 लीटर, Acetone – 20 लीटर, Hydrochloric Acid – 47.5 लीटर, Methylamine Solution – 0.5 लीटर, Sodium Hydroxide – 28 किलो
एमडीएमए तैयार माल – 7.41 ग्राम (गिरफ्तारी के समय)
ऑपरेशन की पूरी कहानी
शुरुआत महाराष्ट्र से हुई: 31 मई 2025 को ठाणे पुलिस ने 11 ग्राम एमडीएमए के साथ दो लोगों को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि मादक पदार्थ की आपूर्ति उत्तराखण्ड-नेपाल सीमा से हो रही थी।
पिथौरागढ़ और चम्पावत में कार्रवाई
26 जून को थल थाना क्षेत्र में मुर्गी फार्म की आड़ में फैक्ट्री पर छापा।
जुलाई 11 को अभियुक्त राहुल की पत्नी ईशा 5.6 किलोग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार।
14 जुलाई को मुख्य सरगना कुनाल कोहली की गिरफ्तारी।
गिरोह की कार्यप्रणाली
गिरोह उत्तराखंड को ‘सुरक्षित ज़ोन’ मानते हुए ड्रग्स निर्माण और भंडारण करता था। रसायन यूपी और महाराष्ट्र की कंपनियों से अवैध रूप से मंगवाए जाते थे और बनबसा बार्डर से नेपाल तक तस्करी की जाती थी।
डीजीपी दीपम सेठ का बड़ा बयान:
> “यह सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की शुरुआत है। ड्रग्स माफिया की फाइनेंशियल चेन की गहन जांच हो रही है और PIT-NDPS एक्ट के तहत इनकी अवैध संपत्तियों को ज़ब्त किया जाएगा।”
पुलिस टीम को नकद ईनाम की घोषणा
उत्तराखंड पुलिस की इस ऐतिहासिक सफलता पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने एसटीएफ और स्थानीय पुलिस टीम को ₹1 लाख के इनाम की घोषणा की है।
✅ ऐसी और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए…
#DrugsFreeDevbhoomi#STF_Uttarakhand