“हरेला पर्व पर हरियाली का उत्सव: तीर्थनगरी से लेकर केदारनाथ धाम तक गूंजा पर्यावरण संरक्षण का संदेश”

ऋषिकेश/जोशीमठ/केदारनाथ, 16 जुलाई।
उत्तराखंड के पारंपरिक पर्व हरेला को पूरे राज्य में बड़े उत्साह और पर्यावरण संरक्षण की भावना के साथ मनाया गया। तीर्थनगरी ऋषिकेश, मुनिकीरेती, जोशीमठ, केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्य धार्मिक स्थलों पर सरकारी, गैर-सरकारी संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने सामूहिक पौधरोपण कर इस पर्व को प्रकृति के प्रति आभार जताने के रूप में मनाया।

ऋषिकेश: विश्वविद्यालय परिसर से रामलीला मैदान तक हरियाली की बयार

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, पं. ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में नगर निगम और विश्वविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हरेला पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मेयर शंभू पासवान ने छात्र-छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक आयुक्त अमन कुमार, रविकांत पांडेय, कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला, व्यापार संगठन अध्यक्ष ललित मिश्र, पूर्व पार्षद शिवकुमार गौतम, नीरजा गोयल, प्रो. वीएन गुप्ता, प्रो. अधीर कुमार समेत अनेक अधिकारी एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे।

मां गंगा रामलीला समिति परिवार ने प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन को समर्पित हरेला कार्यक्रम रामलीला मैदान 14 बीघा नया पुल के किनारे पौधेरोपण कर मनाया। मौके पर हृदय राम सेमवाल, वीरेंद्र सेमवाल, समिति अध्यक्ष संदीप परमार, महासचिव अनिल बडोनी, देवेंद्र जोशी, जितेंद्र उनियाल, प्रदीप सकलानी, मनीष उनियाल, सौरव रणाकोटी, अर्पित रावत, मुकुल ध्यानी, लक्ष्मण भंडारी आदि उपस्थित रहे l

समाजसेवियों ने भी निभाई भूमिका: जानकी सेतु पार्क और माधव सेवा सदन में दिखा उत्साह

जानकी सेतु पार्क, मुनिकीरेती में समाजसेवी अजय रमोला की अगुवाई में निरंकारी मिशन के साथ मिलकर नीम, आंवला, अशोक जैसे औषधीय पौधे लगाए गए। वहीं, ऋषिकेश आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एसोसिएशन और माधव सेवा सदन द्वारा बैराज क्षेत्र में वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर डॉ. डीके श्रीवास्तव, डॉ. डीपी बलोदी, डॉ. जीएल अरोड़ा सदन सचिव संदीप मल्होत्रा, डॉ रवि कौशल, विजय कुमार, डॉ जीएल अरोड़ा ,डॉ केएल कोठारी, डॉ जेपी राठी सहित अनेक आयुर्वेदाचार्य मौजूद रहे।

पर्यावरण शुद्ध ऑक्सीजन शुद्ध जल प्रदान करता है

पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की ओर से हरेला पर्व वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन करना प्रत्येक का मौलिक कर्तव्य है पर्यावरण हमें शुद्ध ऑक्सीजन शुद्ध जल प्रदान करता है। मौके पर नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, सुनीता पंवार, इंदू सिंह, आकाश, अनुज पाल, साक्षी बर्थवाल, प्रियान सक्सेना, नंदिनी, अनु थापा, सिमरन, शगुन आदि उपस्थित रहे।

श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बीकेटीसी ने किया वृक्षारोपण

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने सावन संक्रांति व हरेला पर्व पर बदरीनाथ, केदारनाथ, ज्योर्तिमठ, उखीमठ, गुप्तकाशी समेत विभिन्न मंदिर परिसरों व विश्रामगृहों में पौधरोपण कर पर्व का आयोजन किया। इस दौरान वन तुलसी, बांज, बुरांश, देवदार, ब्रह्मकमल जैसे पवित्र पौधों का रोपण किया गया। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शुभकामनाएं दीं और पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, विजय कप्रवाण, श्रीनिवास पोस्ती, और मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

नारी शक्ति को मिला सम्मान

ज्योर्तिमठ स्थित नृसिंह मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभा रही महिलाओं — सुरमा देवी, शांता देवी, बसंती देवी, सुंदरी देवी को बीकेटीसी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी सुशील डिमरी, डा. नित्यानंद पोखरियाल, राजेंद्र चौहान सहित अनेक श्रद्धालु व पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद