
देहरादून,16 जुलाई। पंचायत चुनाव के मद्देनज़र दून पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रेमनगर और रायपुर थाना क्षेत्रों में दो बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट कार भी सीज़ कर ली गई है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर चल रहे सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई, जिससे स्पष्ट है कि पुलिस पंचायत चुनावों में शराब के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने की हर साजिश पर नजर रखे हुए है।
पुलिस के मुताबिक 15 जुलाई को प्रेमनगर पुलिस द्वारा झाझरा बैरियर पर एक स्कॉर्पियो (UK07AE 5500) को चेक किया गया, जिसमें से कुल 15 पेटी (720 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह शराब पंचायत चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने हत्थे चढ़े तस्कर की पहचान दरमियान सिंह राणा (47) निवासी कुराली लक्ष्या, ममनी, रुद्रप्रयाग, हाल निवास उन्नति विहार, मोहकमपुर, देहरादून के रूप में कराई है। संबंधित थाना पुलिस ने वाहन सीज कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना रायपुर: स्विफ्ट कार में 2 पेटी व्हिस्की, एक गिरफ्तार
16 जुलाई को रायपुर थाना क्षेत्र में थानों रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार (UK07FP-9965) को रोका, जिसमें से 2 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मौके से गिरफ्तार तस्कर की पहचान अर्पण पंवार (30) निवासीचक चौबे वाला, थानों, देहरादून के रूप में कराई है।
मामले में पुलिस ने स्विफ्ट कार को सीज कर संबंधित धारा में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का जनता से अनुरोध है कि यदि कहीं अवैध शराब की बिक्री या तस्करी की सूचना हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
📞 शिकायत हेतु संपर्क करें:
दून पुलिस हेल्पलाइन: 112 या निकटतम थाना