
👉परिजनों ने जताया आभार, बोले: ‘ऐसे हैं हमारे रक्षक’
देहरादून 17 जुलाई| रिपोर्टर: न्यूज़ डेस्क
उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर संकट की घड़ी में अपने ‘मित्रता, सेवा, सुरक्षा’ के मूल मंत्र को साकार करते हुए मानवीय सेवा का उदाहरण पेश किया है।
दरअसल, 16 जुलाई को एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से यह जानकारी मिली कि ग्राफिक एरा हॉस्पिटल, देहरादून में एक व्यक्ति गंभीर स्थिति में उपचाराधीन है और उसे तत्काल रक्त की आवश्यकता है।
सूचना मिलते ही एसएसपी कार्यालय देहरादून में तैनात आरक्षी कॉन्स्टेबल शाहनवाज ने बिना समय गंवाए अस्पताल पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह कोई सामान्य रक्तदान नहीं था, शाहनवाज का यह 82 वां रक्तदान था, जिससे उन्होंने एक बार फिर अपने सेवा-भाव और मानवीय कर्तव्यों का परिचय दिया।
उपचाराधीन व्यक्ति के परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए दून पुलिस का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।
“हमेशा साथ: संकट में उत्तराखंड पुलिस है आपके साथ”
दून पुलिस के इस सराहनीय कदम से यह एक बार फिर साबित होता है कि वर्दी सिर्फ अनुशासन का प्रतीक नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का भी माध्यम है।