
ऋषिकेश 17 जुलाई। मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत इंद्रानगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मनीषा ने एकल, तलाकशुदा और परित्यक्त (निराश्रित) महिलाओं को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना था। मनीषा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इस दौरान महिलाओं को “जीयो आदि” जैसे सहयोगी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने योजना के प्रति रुचि दिखाई और इसे एक सकारात्मक पहल बताया, जिससे उन्हें न केवल आर्थिक संबल मिलेगा बल्कि सामाजिक पहचान भी मजबूत होगी।
क्या है मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना?
यह योजना राज्य सरकार द्वारा एकल, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाओं को स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिससे वे स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक महिलाएं संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र या महिला कल्याण विभाग से संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।