
ऋषिकेश, 21 जुलाई। इनरव्हील क्लब ऋषिकेश का इंस्टॉलेशन समारोह शहर के एक होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जहां क्लब की नई अध्यक्ष के रूप में नलिनी शर्मा ने पदभार ग्रहण किया, वहीं हरियाली तीज के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और परंपराओं ने आयोजन को रंगीन बना दिया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने कहा कि वे क्लब की गरिमा को बनाए रखते हुए पूरी निष्ठा और समर्पण से सामाजिक कार्य करेंगी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे मुख्य अतिथि गीता धामी ने संपन्न किया। क्लब की नव-निर्वाचित अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने उन्हें हार पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। क्लब की वरिष्ठ सदस्यों सुशीला राणा, प्रवीन मलिक, गीता धीर, हेमा गुलाटी, वीना शर्मा और संध्या अग्रवाल ने भी स्मृति चिह्न देकर अतिथि का सम्मान किया।
संस्था की परंपरा के अनुसार निवर्तमान अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने नलिनी शर्मा को क्लब का कॉलर पहनाया और दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी। मुख्य अतिथि गीता धामी ने नलिनी शर्मा को प्रेसिडेंट का पटका पहनाकर उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
गीता धामी ने कहा इनरव्हील क्लब पिछले सौ वर्षों से महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। क्लब द्वारा समाजसेवा के लिए किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।
इस अवसर पर हरियाली तीज को लेकर विशेष सांस्कृतिक आयोजन किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने झूला झूला, लोकगीतों पर नृत्य किया और पारंपरिक पकवानों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारी रितु असूझा, मानवी खट्टर, डॉली मिश्रा, सलोनी गोयल, रेखा गर्ग सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।