
ऋषिकेश 21 जुलाई। कांवड़ यात्रा के अंतिम सोमवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ऋषिकेश क्षेत्र में उमड़ पड़ी। इसी क्रम में श्यामपुर फाटक पर ट्रेन गुजरने के चलते जबरदस्त जाम की स्थिति बन गई। ऐसे में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक देहात ऋषिकेश के साथ यातायात की सुचारू व्यवस्था को संभाला।
जाम के बीच एक बाइक सवार कांवड़ यात्री अत्यधिक उमस और भीड़ के चलते अर्द्धचेत अवस्था में नजर आया। SSP देहरादून ने तत्परता दिखाते हुए न केवल यात्री को संभाला, बल्कि उसे नींबू पानी व अन्य पेय पदार्थ देकर प्राथमिक उपचार भी दिया। यात्री का ब्लड प्रेशर गिरा हुआ पाया गया, जिसके चलते उसे मौके पर ही एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
इस बीच, SSP ने यात्री की मोटरसाइकिल को स्वयं किनारे खींचकर पार्क किया ताकि यातायात बहाल हो सके। मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद की जाए और हुड़दंगियों से सख्ती से निपटा जाए।
SSP की इस सक्रियता की स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं ने सराहना की और इसे “कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण” बताया।