
ऋषिकेश, 22 जुलाई। रोटरी क्लब ऋषिकेश ने सावन के पवित्र महीने में समाज सेवा की मिसाल पेश की। क्लब अध्यक्ष विशाल तायल के नेतृत्व में रोटरी क्लब के सदस्यों ने शहर भर में तैनात लगभग 200 पुलिसकर्मियों को घूम-घूमकर नाश्ता वितरित किया। ये वही पुलिसकर्मी हैं जो लगातार बारिश और गर्मी में शिवभक्तों की सुरक्षा में दिन-रात तैनात रहते हैं।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष विशाल तायल ने कहा, सावन का महीना धार्मिक दृष्टि से बेहद खास होता है। लाखों शिवभक्त ऋषिकेश पहुंचते हैं और उनकी सुरक्षा में लगे हमारे पुलिसकर्मी पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाते हैं। ये एक पुण्य का कार्य है और समाज के प्रति हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम इनका हौसला बढ़ाएं। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब ऋषिकेश समाज की ज़रूरतों को प्राथमिकता देता है।
मौके पर असिस्टेंट गवर्नर राकेश अग्रवाल, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर राजीव गर्ग, पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र बर्तवाल, मेहरबान सिंह बिष्ट, गौरव अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष भारत शर्मा, हिमांशु गुलाटी और शिव प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे।