पंचायत चुनाव 2025: पहले चरण के लिए तैयारियां पूरी, 24 जुलाई को होगा मतदान

देहरादून 22 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को विकासखंड चकराता, कालसी, और विकासनगर के 514 मतदान केंद्रों पर संपन्न होगा। प्रशासनिक तैयारियों के तहत चकराता ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात 44 पोलिंग पार्टियों को दो दिन पहले ही 23 जुलाई से पहले रवाना कर दिया गया, ताकि दुर्गम इलाकों में समय पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जा सके।
इन पोलिंग पार्टियों को आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज, विकासनगर से रवाना किया गया। बाकी 470 पोलिंग पार्टियों को 23 जुलाई को रवाना किया जाएगा, जो शेष मतदान केंद्रों पर तैनात होंगी।

जिलेवार मतदान केंद्रों का विवरण:

चकराता: 137 केंद्र
कालसी: 130 केंद्र
विकासनगर: 247 केंद्र
कुल मिलाकर 514 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।

दुर्गम पहुंच, बुलंद हौसले:

चकराता ब्लॉक की 44 पोलिंग पार्टियों को जिन गाँवों में भेजा गया, उनमें शामिल हैं:
प्रा0प्रा भूट, छजाड-हटाड, ऐठान, पटियूड, फनार, सारनी, किस्तुड, केराड, सुनीर, कोटि बावर, पुरटाड, बृनाड, चौसाल, बगूर, डिरनाड, रायगी, छुमरा, ट्यूटाड, झिटाड, बानपुर, भाटगड़ी, कूल्हा, मेघाटू, मुन्धौल, प्यूनल, रडू, घर सैंज, काण्डोईभरम, गोरछा, पिंगवा, ठारठा, बागनी, बुल्हाड, डिडाखेडा, उदावा, बुरायला, जगनाथ, आसोई, बायला, मशक, पेनुवा, मेघाड और राइका भटाड।

इन क्षेत्रों की भौगोलिक चुनौतियों को देखते हुए पोलिंग पार्टियों की समयपूर्व रवाना करना एक सटीक और सुव्यवस्थित कदम साबित हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद