ऋषिकेश के हॉकी ग्राउंड के पास झाड़ियों में रोता बिलखता मिला मासूम, AIIMS में भर्ती

ऋषिकेश, 24 जुलाई | तीर्थनगरी ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब हॉकी ग्राउंड के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी विनय शर्मा अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि एक नवजात शिशु झाड़ियों में पड़ा हुआ है।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए शिशु को तुरंत AIIMS ऋषिकेश पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि बच्चा मात्र 2 से 3 घंटे पूर्व जन्मा है। नवजात को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है।

कोई सूचना है? तो इस नंबर पर करें संपर्क: 9411112815
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस नवजात के बारे में कोई जानकारी हो — कि उसे किसने और क्यों झाड़ियों में छोड़ा — तो तुरंत उपरोक्त नंबर पर संपर्क करें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

परिजनों या जिम्मेदार व्यक्ति की तलाश जारी

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और आसपास के निवासियों से भी पूछताछ की जा रही है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद