अच्छी खबर: हरिद्वार-दिल्ली रूट की 6 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

हरिद्वार, 23 जुलाई। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के बढ़ते दबाव को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार और दिल्ली के बीच चलने वाली छह प्रमुख ट्रेनों में 5 अतिरिक्त सामान्य (जनरल) कोच जोड़ने का फैसला लिया है।
यह कदम कांवड़ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की भीड़ को संभालने और उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए उठाया गया है। यदि आप कांवड़ यात्रा पर निकलने की योजना बना रहे हैं, तो जल्द टिकट बुक करें और यात्रा के दौरान रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

अतिरिक्त कोच किन ट्रेनों में लगेंगे?
गाड़ी संख्या रूट अतिरिक्त कोच लगने की अवधि

14306 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस 24 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक
14305 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस 25 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक
14303 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस 23 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक
14304 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस 24 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक
54473 दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर 24 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक
54474 सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर 25 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक

कांवड़ यात्रा में अब और भी सुगम होगी सफर
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, कांवड़ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु हरिद्वार की यात्रा करते हैं। ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बहुत बढ़ जाती है, जिसे नियंत्रित करने और यात्रियों को राहत देने के लिए यह विशेष व्यवस्था की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद