
देहरादून, 25 जुलाई। देहरादून जनपद के विकासखंड रायपुर, डोईवाला और सहसपुर में आगामी 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने कई मतदान केंद्रों में आंशिक परिवर्तन और संशोधन किए हैं। यह बदलाव स्कूलों के नाम परिवर्तन, भारी वर्षा और स्थानीय प्रशासनिक संस्तुति के आधार पर जनहित में किए गए हैं।
मतदाताओं से अनुरोध है कि मतदान से पूर्व अपने नवीन मतदान केंद्र की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
डोईवाला विकासखंड:
ग्राम पंचायत खदरी खड़क माफ में 71-नालंदा शिक्षण संस्थान के 06 बूथ (158 से 163) अब 71-पारस पब्लिक स्कूल श्यामपुर में स्थानांतरित किए गए हैं।
नए मतदान स्थल के अनुसार बूथ संख्या 158 से 163 को कक्ष संख्या-02 से 07 तक क्रमशः स्थानांतरित किया गया है।
रायपुर विकासखंड:
ग्राम पंचायत धनौला के मतदान केंद्र 34-पंचायत भवन धनौला के स्थान पर अब 34-मिलन केंद्र ब्रान्डावाली प्रस्तावित किया गया है।
बूथ संख्या 45 अब रा.प्रा.वि. फुलेत के बजाय पंचायत भवन फुलेत में संचालित होगा।
पंचायत भवन शेरकी (बूथ संख्या 26) को ग्राम संगठन भवन जोल शेरकी में स्थानांतरित किया गया है।
ग्राम पंचायत तलाई में मतदान केंद्र रा.प्रा.क.वि. अपर तलाई के स्थान पर अब पंचायत भवन तलाई को मतदान केंद्र बनाया गया है।
सहसपुर विकासखंड:
रा.प्रा.वि. क्यारकुली (मतदान केंद्र 2) को भवन पुनर्निर्माण के चलते पंचायत भवन क्यारकुली में शिफ्ट किया गया है।
ग्राम पंचायत भुड्डी में 92-कन्या पाठशाला के 04 बूथ (198 से 201) अब 92-रा.प्रा.वि. भुड्डी में संचालित होंगे।
“यह निर्णय जनहित में और सुचारु मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु लिया गया है”