
मुनिकीरेती, 25 जुलाई। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से ‘सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ’ अभियान के तहत शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर, 14 बीघा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता, संक्रमण से बचाव और प्लास्टिक मुक्त जीवन के प्रति जागरूक करना रहा।
पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण एवं अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर यह कार्यक्रम प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
आई.ई.सी. टीम ने कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं को मानसून में फैलने वाले संक्रमणों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी। छात्रों ने हैंडवाश एक्टिविटी में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वे अपने घर का कूड़ा नगरपालिका के निर्धारित कूड़ा वाहन को ही दें।
इस मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह नेगी, अध्यापक धर्म सिंह नेगी, प्रियंका जुगलान, कल्पना नेगी, शिवानी रतूड़ी, प्रिया डोबरियाल, तृप्ति भट्ट, पूनम बिष्ट व आई.ई.सी. टीम के सदस्य मौजूद रहे।
सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ संदेश
टीम ने छात्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताए और इसे प्रतिबंधित करने हेतु स्टिकर वितरित किए। उन्हें बताया गया कि गीले कचरे के लिए हरे डस्टबिन और सूखे कचरे के लिए नीले डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए।
स्वच्छता क्विज में दिखाया ज्ञान
कार्यक्रम में आयोजित स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता में वंश और नंदिनी ने विजेता का स्थान प्राप्त किया।