
ऋषिकेश, 25 जुलाई। रोटरी क्लब ऋषिकेश की गवर्नर ऑफिशियल विज़िट एवं इंस्टॉलेशन सेरेमनी संपन्न हुई। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. रवि प्रकाश ने बतौर मुख्य अतिथि क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष विशाल तायल, कार्यकारी सचिव बलवंत सिंह डंग और पूरी बोर्ड टीम को बधाई देते हुए
इस वर्ष रोटरी द्वारा संचालित की जाने वाली प्रमुख परियोजनाओं — ‘नन्हें दीपक’, ‘उजाला’, और ‘रोटरी व्हील’ — की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने क्लब सदस्यों से इन योजनाओं में सक्रिय सहभागिता की अपील की। साथ ही, आश्वासन दिया कि जनहित में क्लब की हर पहल में डिस्ट्रिक्ट टीम पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
इस दौरान क्लब के 7 नए सदस्यों को गवर्नर द्वारा रोटरी पिन लगाकर विधिवत रूप से क्लब में शामिल किया गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने कहा कि “रोटरी केवल संस्था नहीं, एक सेवा की भावना है।”
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम की अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और रोटरी क्लब इस कार्य में निरंतर प्रशंसनीय योगदान दे रहा है।”
अध्यक्ष ने किए वर्षभर के सामाजिक अभियानों की घोषणा
नव नियुक्त अध्यक्ष विशाल तायल ने कहा कि इस वर्ष क्लब स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और युवा विकास पर विशेष ध्यान देगा। उन्होंने बताया कि रोटरी पार्क जैसे स्थायी प्रकल्प विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे। मौके पर असिस्टेंट गवर्नर राकेश अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी पंकज पांडे, एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. रवि कौशल, पूर्व अध्यक्ष अमित सिंघल, राजेन्द्र गौतम, नवीन अग्रवाल, पूर्व सचिव अरुण कुकरेजा, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर राजीव गर्ग, नितिन गुप्ता, डॉ. राजेंद्र गर्ग, अशोक अग्रवाल, योगेश राणा, डॉ. संदीप राणा, निखिल गोयल, हिमांशु गुलाटी, मेहरबान सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।