शास्त्रीय संगीत की सुरमयी प्रस्तुतियों ने मोहा मन, NGA में संगीत समारोह

ऋषिकेश, 26 जुलाई। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी, गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी एवं गुरबानी शिक्षा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में पूज्य संत बाबा निक्का सिंह ‘विरक्त’ की दिव्य स्मृति में सांस्कृतिक संगीत समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं सुप्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञ मालविका चोपड़ा, जिन्होंने सितार वादन और गायन की मधुर एवं आध्यात्मिक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुति में भारतीय संगीत की आत्मा समाहित थी, जिसे उपस्थित जनों ने तालियों की गूंज से सराहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संत बाबा जोध सिंह महाराज ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण प्रशिक्षक अंकित नैथानी रहे। पूज्य संत बाबा जोध सिंह महाराज ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया।
एनजीए की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर हेडमिस्ट्रेस अमृतपाल डंग ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। मंच संचालन बलिहार सिंह व अनुष्का उनियाल ने किया।
मौके पर निर्मल आश्रम एजुकेशन डायरेक्टर सरदार गुरविंदर सिंह, निर्मल आई इंस्टीट्यूट मैनेजर अजय शर्मा, विशिष्ट अतिथि गंगाराम आडवाणी, निर्मल आश्रम मैनेजर सरदार हरमनप्रीत सिंह, एनडीएस प्रधानाचार्य ललिता कृष्णा स्वामी, हेडमिस्ट्रेस नीरू अरोड़ा, आत्म प्रकाश बाबू, प्रशासनिक अधिकारी विनोद बिजल्वाण, समन्वयक सोहन सिंह कैन्तूरा, खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली, परीक्षा प्रभारी सरबजीत कौर, संगीत शिक्षिका दीपमाला कोठियाल, सरदार गुरजिंदर सिंह जोहेल, प्रदीप कुमार, शिक्षिका महिमा कालिया, योगिता राजपूत, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद