
ऋषिकेश, 31 जुलाई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों के बीच मधुबन आश्रम, ऋषिकेश में गुरुवार से चार दिवसीय “श्रीकृष्णोत्सव” का शुभारंभ हुआ। इस विशेष अवसर पर भक्ति भाव और संस्कृति से ओतप्रोत वातावरण में गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन आयोजित किए गए, जिसमें ऋषिकेश और आसपास के लगभग 30 स्कूलों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन आश्रम के भक्त एवं चंडीगढ़- दिल्ली रथयात्रा के संरक्षक किरण जड, मधुबन आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास महाराज एवं अजीत दास प्रभु ने संयुक्त रूप से किया।
परमानंद दास महाराज नेकहा कि आज के युग में बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में श्रद्धा, सेवा और सफलता के मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए। श्रीकृष्ण केवल एक ईश्वर नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला हैं।
गायन ऑडिशन में जूनियर और सीनियर वर्गों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भक्ति संगीत और श्रीकृष्ण से जुड़े गीतों से माहौल पूरी तरह श्रीकृष्णमय हो गया। गायन प्रतियोगिता में बच्चों के ऑडिशन डीपीएस स्कूल हरिद्वार से आए अक्षय कुमार एवं डॉ. गंगा प्रिया ने लिए। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्हें सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़े रहने का संदेश दिया।
प्रतिभागी स्कूल
NDS, NGA, DSB, विद्या निकेतन, केंद्रीय विद्यालय, मीरा नगर, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, ढालवाला, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, हैप्पी होम्स स्कूल, SDS स्कूल (रायवाला) शामिल रहे। कार्यक्रम सहयोग में मुकुल शर्मा, राजकिशोर, सुलभ अवस्थी, अंकित, सोनू पोखरियाल, सुजाता भट्ट और आयुषी पंवार की उल्लेखनीय भूमिका रही।
आगामी कार्यक्रम
आश्रम प्रबंधन हर्ष कौशल ने बताया कि “श्रीकृष्णोत्सव” के आगामी तीन दिनों में नृत्य प्रतियोगिता, नाटक (लीला मंचन), भजन संध्या, श्रीकृष्ण झांकी एवं पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जो जनमानस को भक्ति और संस्कृति के रंग में रंग देंगे।