
डोईवाला, 31 जुलाई। उत्तराखंड के पारंपरिक पर्यावरण पर्व हरेला पर इस वर्ष की थीम “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ” एवं “एक वृक्ष मां के नाम” को सार्थक रूप देते हुए सीमांत मुख्यालय एसएसबी रानीखेत के अंतर्गत 14वीं वाहिनी, एसएसबी कैंप डोईवाला में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
इस कार्य में सोसाइटी फॉर एनवायरनमेंट एंड रूरल डेवलपमेंट (SERD), देहरादून के पदाधिकारियों और एसएसबी के अधिकारियों व जवानों ने मिलकर कुल 900 पौधों का रोपण किया। इनमें जामुन, आंवला, कचनार, बेहड़ा और शीशम जैसी बहुउपयोगी प्रजातियों के पौधे शामिल रहे।
इस मौके पर एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट रामदेव मिर्धा ने कहा कि बदलते जलवायु संकट के दौर में पौधारोपण ही एकमात्र उपाय है जिससे हम प्रकृति के संतुलन को पुनः स्थापित कर सकते हैं। हमें अपने आसपास के हर नागरिक को इस अभियान से जोड़ना होगा, यही समय की मांग है।
मौके पर निरीक्षक सुशील कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक विनोद थपलियाल, अतोल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सतीश बहुगुणा, मनवर सिंह समेत 14वीं वाहिनी के अनेक जवानों ने हिस्सा लिया। वहीं SERD संस्था की ओर से हरी सिंह भंडारी, अजय कृष्ण भटारा (विधि सलाहकार), जंग बहादुर सिंह पथनी, महिपाल सिंह, कुंवर सिंह चौहान, चेतन सिंह, दीपांशु बिष्ट, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।