
ऋषिकेश, 30 जुलाई। नगर पालिका मुनिकीरेती की ओर से बुधवार को “सफाई अपनाओ–बीमारी भगाओ” अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के बीच एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से उनके विचारों को मंच देना था। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जीएमपीसी ढालवाला आरूषी, मध्यम वर्ग लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के यश राजभर और सीनियर वर्ग में पूर्णानंद इंटर कॉलेज की छात्रा संजना ने बाजी मारी। अव्वल प्रतिभागियों को नगर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी की देखरेख में बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली और नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प दोहराया।
प्रतियोगिता तीन वर्गों में हुई
प्रतियोगिता को जूनियर, मध्यम और सीनियर वर्ग में विभाजित किया गया था, जिसमें बच्चों ने “स्वच्छ हाथ, स्वच्छ घर, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ नाले व जल निकाय” जैसे विषयों पर आकर्षक चित्र बनाए।
जूनियर वर्ग में मुस्कान दूसरे और राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय की रोशनी तीसरे स्थान पर रही।
मध्यम वर्ग में विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल की अनन्या दूसरे और पूर्णानंद पब्लिक इंटर कॉलेज के विहान तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में पूजा दूसरे और करिश्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल, लिपिक संजय भंडारी, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण सहित कई लोग उपस्थित रहे।
> स्वच्छता के रंगों से सजा हर चित्र, बच्चों ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश। नगर परिषद की इस पहल को स्थानीय लोगों व शिक्षकों ने भी सराहा।