
महिला सुरक्षा पर पुलिस की पहल को बताया सराहनीय, दून पुलिस को कहा- ‘आप हमेशा हमारे साथ हैं’
देहरादून, 2 अगस्त। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ब्रह्मकुमारी संस्था, देहरादून से आई बहनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु और कुशलता की प्रार्थना की।
भेंट के दौरान ब्रह्मकुमारी बहनों ने महिला सुरक्षा के लिए एसएसपी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद व्यक्त किया। बहनों ने कहा कि देहरादून पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निरंतर सजग और संवेदनशील दिखाई देती है, जो समाज में एक सकारात्मक संदेश देती है।
एसएसपी देहरादून ने भी संस्था के कार्यों की जानकारी ली और कहा कि ब्रह्मकुमारी संस्था समाज में आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने का जो कार्य कर रही है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि जनपद पुलिस हर कदम पर उनके साथ है और भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए वे कभी भी संपर्क कर सकती हैं।