
ऋषिकेश, 03 अगस्त। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर रविवार को ऋषिकेश में एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों ने क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। इस अवसर पर विधायक अग्रवाल ने सभी बहनों को बड़े भाई के रूप में आशीर्वाद दिया और रक्षा बंधन के आध्यात्मिक महत्व को साझा किया।
विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि रक्षा बंधन केवल धागा बांधने की रस्म नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के अटूट बंधन का पर्व है।
उन्होंने हिंदू पौराणिक कथाओं का हवाला देते हुए महाभारत की वह घटना साझा की, जब भगवान श्रीकृष्ण की उंगली कट जाने पर द्रौपदी ने अपनी साड़ी का टुकड़ा बांधकर रक्षा सूत्र बनाया था। बदले में श्रीकृष्ण ने चीरहरण की घड़ी में द्रौपदी की लाज बचाकर अपना वादा निभाया।
हर घर में बहन का होना एक आशीर्वाद है। बहन न केवल भाई की तकलीफ समझती है, बल्कि हर मोड़ पर उसकी ताकत भी बनती है।
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी मीना दीदी, गीता दीदी, कुमारी स्वाति, कुमारी अक्षिता सहित कई अन्य बहनें उपस्थित रहीं।