
ऋषिकेश, 5 अगस्त। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी की एक विशेष शैक्षिक टीम श्री दर्शन महाविद्यालय, ऋषिकेश पहुंची। इस शैक्षिक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट, देहरादून क्षेत्र के निदेशक गोविन्द रावत, ज्योतिष विभाग की विशेषज्ञ डॉ. भावना डोभाल एवं स्थानीय महाविद्यालय के अध्यक्ष वंशीधर पोखरियाल, प्रबंधक संजय शास्त्री, और प्राचार्य डॉ. राधा मोहन दास सहित कई गणमान्य शिक्षाविद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था दूरस्थ शिक्षा के अवसरों, नई शिक्षा नीति, तथा आधुनिक तकनीकी और पारंपरिक ज्ञान के समन्वय पर विद्यार्थियों को जागरूक करना।
मुख्य वक्ता खेमराज भट्ट ने बताया कि कैसे विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा को सुलभ बनाकर जन-जन तक पहुंचा रहा है।
गोविन्द रावत ने विद्यार्थियों के हित में विश्वविद्यालय द्वारा उठाए गए कदमों जैसे ऑनलाइन प्रवेश, डिजिटल सामग्री, और परीक्षा प्रणाली की सुलभता पर प्रकाश डाला।
डॉ. प्रभाकर पुरोहित ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत संस्कृत विद्यार्थियों के लिए आधुनिक विषयों जैसे एआई (AI), तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास की संभावनाओं पर चर्चा की।
डॉ. भावना डोभाल ने विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया को विस्तार से समझाया, जिससे छात्र ऑनलाइन माध्यम से आसानी से प्रवेश ले सकें।
मौके पर कार्यक्रम संयोजक कमल डिमरी, डॉ. सुशील कुमार नौटियाल, अनूप सिंह रावत, रामप्रसाद सेमवाल, गोपी चंद्र सिलसवाल, पूर्णानंद सिल्सवाल, हरीश सिल्सवाल, प्यारे लाल तिवारी, कौशल्या देवी एवं महाविद्यालय के समस्त छात्रगण उपस्थित रहे।
👉 यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त संवाद की पहल बना, जो विद्यार्थियों को पारंपरिक ज्ञान के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी के प्रति जागरूक कर रहा है।