
5 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश
गढ़वाल/देहरादून, 4 अगस्त। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून की ओर से सोमवार सुबह 9 बजे जारी चेतावनी के अनुसार, मंगलवार 5 अगस्त को जनपद गढ़वाल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है कि मंगलवार को जनपद गढ़वाल के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारी बारिश के दौरान नदी, नालों और गदेरों के जल स्तर में वृद्धि की आशंका है, जिससे खतरा बढ़ सकता है। अतः आमजन से भी अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
महत्वपूर्ण निर्देश:
स्कूल प्रशासन और शिक्षकगण अपने स्तर से छात्रों व अभिभावकों को सूचित करें।
किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
👉 बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए प्रशासन का यह निर्णय स्वागतयोग्य है।