उत्तराखंड में बकरी प्रजनन पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज़

देहरादून, 11 अगस्त। उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड (USWDB) द्वारा “Oestrus Synchronization and Artificial Insemination in Goats” विषय पर ओडिशा राज्य के पशुचिकित्सा अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड राज्य पशुचिकित्सा परिषद परिसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में किया गया।
सोमवार को उद्घाटन अवसर पर डॉ. उदयशंकर, अपर निदेशक, पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड एवं डॉ. प्रलयंकर नाथ, मुख्य अधिशासी अधिकारी, USWDB ने “Scientific Goat Breeding, Oestrus Synchronization and Artificial Insemination in Goats” विषय पर तैयार Training Manual का विमोचन किया।
कार्यक्रम के तहत डॉ. अमित अरोड़ा, प्रभारी, राज्य भेड़-बकरी अतिहिमिकृत वीर्य उत्पादन एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला, पशुलोक, ऋषिकेश द्वारा प्रतिभागियों को बकरियों में हॉर्मोनल प्रबंधन, Oestrus Synchronization की प्रक्रिया एवं कृत्रिम गर्भाधान पर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. दीक्षा रावत एवं डॉ. शिखाकृति नेगी, पशुचिकित्सा अधिकारी, USWDB, श्री अभिलाष यादव, कनिष्ठ सहायक सहित बोर्ड के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम की विशेषताएं:

ओडिशा के पशुचिकित्सा अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण, आधुनिक तकनीकों द्वारा बकरी प्रजनन में सुधार, प्रशिक्षण मैनुअल का विमोचन, व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं हॉर्मोनल प्रबंधन पर जोर

“यह पहल न केवल बकरी प्रजनन तकनीकों को बढ़ावा देगी बल्कि पशुपालन क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी मजबूत करेगी।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद