
ऋषिकेश | ब्यूरो रिपोर्ट
सोमवार शाम करीब 4 बजे कोतवाली ऋषिकेश को सूचना मिली कि देहरादून रोड पर काली मंदिर से आगे सड़क किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में खाई में गिरा पड़ा है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला टीम मौके पर पहुंची और रोप की मदद से खाई में उतरकर शव को स्ट्रेचर में बांधकर ऊपर निकाला। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मृतक पुरुष की उम्र 50 से 55 वर्ष के आसपास है। शव करीब 2 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
रेस्क्यू के बाद शव को ऋषिकेश पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। फिलहाल शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। आसपास के संबंधित थाने, चौकियों में मैसेज कर दिया गया है कि यदि कोई गुमशुदगी हो तो ऋषिकेश कोतवाली में संपर्क करें।