
रुद्रप्रयाग। लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने चारधाम यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है। रुद्रप्रयाग जिले के सिरोबगड़ के पास और चमोली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा गिरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इस बाधा के चलते केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी है।
स्थानीय प्रशासन और बीआरओ की टीमें मलबा हटाने के कार्य में जुटी हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश राहत कार्य में बाधा डाल रही है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए 14 अगस्त तक यात्रा स्थगित करने का आदेश जारी किया है।
बारिश से मार्ग बंद होने के कारण सैकड़ों यात्री विभिन्न स्थानों पर फंसे हैं। पुलिस और प्रशासन यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने और भोजन-पानी की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका है।
> यात्रियों से अपील – प्रशासन ने सभी तीर्थयात्रियों से आग्रह किया है कि वे मौसम और मार्ग की स्थिति सामान्य होने तक यात्रा शुरू न करें और आधिकारिक अपडेट का इंतजार करें।