
ऋषिकेश 12 अगस्त। परशुराम महासभा ऋषिकेश की ओर से हरेला पर्व के उपलक्ष्य में नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय, नाभा हाउस में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर की कई गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में ऋषिकेश नगर निगम मेयर शंभू पासवान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, “पेड़ लगाना जितना जरूरी है, उतना ही उसका संरक्षण भी आवश्यक है।” मेयर ने गंगा सफाई, तंबाकू नियंत्रण और स्वच्छता जैसे विषयों पर भी अपनी बात रखी।
हरेला पर्व के इस अवसर पर लगाए गए पौधों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और लोगों को हरियाली बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, महासभा पदाधिकारी संदीप शास्त्री, पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, पार्षद सरोजिनी थपलियाल, रीना शर्मा, माधवी गुप्ता, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।