
ऋषिकेश, 13 अगस्त (ब्यूरो रिपोर्ट) –
बुधवार सुबह लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत गरुड़ चट्टी पुल से आगे नीलकंठ मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ। अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान गिरने से करीब 30 मीटर सड़क पूरी तरह बाधित हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आशंका है कि एक ट्रक मलबे में दब गया या नदी में गिर गया है। हादसे में 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया।
मौके पर जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का कार्य जारी है। वहीं एसडीआरएफ टीम और लक्ष्मण झूला पुलिस सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि फिलहाल इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद है, यात्रा से पूर्व वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।