
ऋषिकेश, 13 अगस्त। ऋषिकेश प्रेस क्लब के खाली चल रहे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अब दीपक सेमवाल संभालेंगे। बुधवार को आईएसबीटी परिसर स्थित क्लब भवन में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना। यह पद अक्टूबर 2024 में तत्कालीन अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल के असामयिक निधन के बाद से रिक्त था।
दुर्गा नौटियाल के निधन के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में राजीव खत्री दायित्व निभा रहे थे। बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। प्रेस क्लब संरक्षक हरीश तिवारी ने बताया कि इस बार ध्वजारोहण समारोह नगर निगम ऋषिकेश के साथ संयुक्त रूप से किया जाएगा। वहीं, महामंत्री विनय पांडेय ने झंडा रोहण के दिन सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होने की अपील की।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चमोली, आलोक पंवार, सूरजमणि सिलस्वाल, राजेश शर्मा, राजेंद्र भंडारी, दिनेश सुरियाल, राव राशिद, मनीष अग्रवाल, ललित किशोर शर्मा, रणवीर सिंह, राव शहजाद, अमित कंडियाल समेत कई सदस्य मौजूद रहे।