
ऋषिकेश, 13 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मधुबन आश्रम में बुधवार को भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 35 स्कूलों के जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मधुबन आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास महाराज, रास बिहारी एवं अजीत दास ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूर्य चंद्र चौहान, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह राणा, राजकिशोर, मुकुल शर्मा, अंकित, सोनू पोखरियाल, धोनी, श्वेता नेगी, सूरज पाहवा, मनीष धींगड़ा सहित कई गणमान्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया।
प्रतियोगिता का परिणाम गुरुवार (कल) 14 अगस्त को घोषित किया जाएगा, जब समूह गायन, समूह नृत्य, फैंसी ड्रेस, श्लोक पाठ तथा भागवत गीता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित होंगी। शाम को विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
सभी प्रतिभागियों को प्रसाद भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के संचालन में आश्रम प्रबंधन हर्ष कौशल का विशेष योगदान रहा।