
यह भी पढ़िए 👇बीकेटीसी हर घर तिरंगा अभियान के साथ मनाएगी स्वतंत्रता दिवस
श्री बदरीनाथ धाम, 13 अगस्त। उत्तराखंड के श्री बदरीनाथ धाम में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 15 अगस्त, शुक्रवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
श्री बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार देर रात तक भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से जुड़े विशेष आयोजन होंगे।
इसके अगले दिन, 16 अगस्त को श्री बदरीश पंडा पंचायत बदरीनाथ द्वारा भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी निकाली जाएगी, जो संपूर्ण बदरीनाथ धाम का भ्रमण कर भक्तों को दिव्य दर्शन कराएगी।
श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह आयोजन आध्यात्मिक माहौल और सांस्कृतिक वैभव का अनोखा संगम प्रस्तुत करेगा।
🇮🇳 बीकेटीसी हर घर तिरंगा अभियान के साथ मनाएगी 79वां स्वतंत्रता दिवस
देहरादून, 13 अगस्त। श्री बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के आव्हान पर समिति के अधिकारी-कर्मचारी 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान चलाएंगे।
द्विवेदी ने कहा कि तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जिसे सम्मानित करना हर नागरिक का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में यह अभियान राष्ट्रभक्ति का महाअभियान बन चुका है।
15 अगस्त की सुबह 9 बजे श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, ज्योतिर्मठ, ऊखीमठ सहित सभी कार्यालयों, उपकार्यालयों, विश्राम गृहों और शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण होगा।