
बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, समर्थकों में बेचैनी, नतीजों पर टिकी निगाहें
डोईवाला 13 अगस्त। डोईवाला ब्लॉक प्रमुख चुनाव का अंतिम दौर गुरुवार (आज) नतीजों के साथ खत्म होगा। भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही खेमों ने इस चुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बना रखा है। मतदान के बाद अब बस गिनती का इंतजार है। दोनों ही दल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन असली सच मतपेटी खुलने के बाद ही सामने आएगा।
सुबह से ही कस्बे के चौराहों, बाजारों और गांवों में सिर्फ एक ही चर्चा—”कौन जीतेगा? कौन होगा ब्लॉक प्रमुख?”—छाई रही। समर्थकों में जोश भी है और तनाव भी। भाजपा के नेता जीत का गणित अपने पक्ष में मान रहे हैं, तो कांग्रेस खेमे में भी माहौल बेहद आत्मविश्वास भरा है।
निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, जिसके बाद मतगणना शुरू होगी। यानी कि शाम तक साफ हो जाएगा कि डोईवाला ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कमल खिलेगा या पंजा लहराएगा।
मंजू नेगी और गौरव चौधरी की टक्कर — डोईवाला ब्लॉक प्रमुख चुनाव सियासी अखाड़ा
डोईवाला (भारत गुप्ता)। डोईवाला ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी के लिए बीजेपी की मंजू नेगी और कांग्रेस के गौरव चौधरी के बीच मुकाबला चरम पर है। कांग्रेस का मनोबल हाल ही में मिली जिला पंचायत सीट की जीत के बाद ऊंचा है, जबकि बीजेपी भी अपने मजबूत संगठन और समर्थकों के साथ पूरे ब्लॉक में सक्रिय है।
क्षेत्र पंचायत के कुल 40 सदस्य मतदान करेंगे, जिनमें 21 महिलाएं और 19 पुरुष शामिल हैं।
दोनों दलों के कार्यकर्ता अंतिम समय तक पूरी ताकत झोंक रहे हैं। कांग्रेस ने हाल ही में जीतकर अपनी पकड़ मजबूत की है, वहीं बीजेपी का संगठन और समर्थन इसे किसी भी पल पलड़ा बदलने वाला बना रहा है। परिणाम आने तक विजेता का नाम कोई तय नहीं कर सकता। डोईवाला की जनता इस जोशीले, पारदर्शी और सस्पेंस भरे चुनावी संघर्ष को बारीकी से देख रही है।