79वां स्वतंत्रता दिवस: परेड ग्राउंड में गूंजा “वंदे मातरम्”, सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण, वीर शहीदों को नम

देहरादून, 15 अगस्त। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास, बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय और परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया। परेड ग्राउंड में हजारों की भीड़ ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से माहौल गूंजा दिया।
सीएम धामी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई, वीर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया, साथ ही आपदा पीड़ितों के पुनर्वास का वादा किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक पहचान मजबूत हुई है और उत्तराखंड में नवनिर्माण की रफ्तार तेज़ है।

इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
वहीं, नगर निगम ऋषिकेश और ऋषिकेश प्रेस क्लब ने संयुक्त रूप से आईएसबीटी स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। मौके पर मेयर शंभू पासवान, नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक सेमवाल, महामंत्री विनय पांडेय, संरक्षक जितेंद्र चमोली, आलोक पंवार, जयकुमार तिवारी, अमित कंडियाल, राव राशिद, दिनेश सुरियाल, राजेंद्र भंडारी, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद